Pakistan in World Cup 2023:

भारत से हार के बाद पाकिस्तान शिकायत लेकर पंहुचा ICC,

ICC world cup 2023 
India Pakistan match

भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दर्शकों के गलत व्यव्हार की शिकायत ले कर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल में पंहुचा,

भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शकों द्वारा अनुचित व्यव्हार की शिकायत ले कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल पहुंचे है और कहा है कि मैच के दौरान धार्मिक नारे लगाए गए।

PCB ने आगे अपनी शिकायत में कहाँ है कि भारत द्वारा पाकिस्तानी दर्शको और पत्रकारों को वीज़ा नहीं मिलना भी गलत है।

PCB ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट में पोस्ट में बताया कि :

“पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों के लिए cricket world Cup 2023 में वीज़ा की सुविधा न होने पर आपत्ति जताई है , और इसके लिए औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।

आगे कहाँ कि भारत -पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम को निशाना बनाया गया , उनसे हुए अनुचित व्यव्हार के लिए शिकायत की गयी है।

पूरा मामला क्या है ? :

Pakistan in World Cup 2023:

download 1 1

गौरतलब है कि भारत में चल रहे World cup 2023 के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के मैच से पहले मोहम्मद रिजवान द्वारा मैदान पर ही नमाज़ पढ़ने लग गए। जिसके बाद भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय दर्शको ने जय श्री राम के नारे लगाए।
बस इसी बात को ले कर बहस छिड़ गयी और जब भारत से हार मिली पाकिस्तान को तो PCB ने शिकायत करने के लिए ICC का रुख किया।
और तर्क दिया की दर्शको द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया धार्मिक टिप्पणियां अनुचित थी , और पाकिस्तानी दर्शको और पत्रकारों को world cup 2023 में शामिल होने का मौका नहीं मिला।

इस पर भारतीय और विश्व भर के जनताओ ने पाकिस्तान को ट्रोल किया और धर्म को पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा मैदान पर लेन की बात कही।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने PCB को किया ट्रोल :

danish kaneriys


वनडे विश्व कप 2023 में भारत पाकिस्तान मैच के दौरान दर्शको के द्वारा अनुचित व्हवहार को ले कर PCB द्वारा आईसीसी में शिकायत दर्ज करवाने को ले कर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने PCB ट्रोल करते हुए कहा कि दुसरो में गलतिया न ढूंढे। उन्होंने ट्वीट किया “पत्रकार जैनब अब्बास से भारत के खिलाफ बोलने को किसने कहाँ था ?”
“किसने रिजवान को मैदान पर नमाज़ पढ़ने को कहाँ था ?”

Follow This link for LIve updates

ICCxofficial