देश आपको देख रहा है , प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे खिलाड़ियों से मिलाने उनके ड्रेसिंग रूम मे, दिया विशेष न्योता देखे पूरा video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अन्य सभी खिलाड़ियों से मिलाने पहुंचे। इस दौरान उदास टीम इंडिया को देख प्रधानमंत्री मोदी ने सभी ख‍िलाड़‍ियों से कहते दिखे:- मुस्कुराइए देश आपको देख रहा हैदेखे पूरा video..

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मिले।

cricketers with modi

ICC वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला पूरा हो गया है , और भारत एक बार फिर से इतिहास रचते रचते चूक गया।

2015 cricket world cup 2cf655522

लगातार 10 जीत के बाद एक हार ने बदल दिया इतिहास:


भारत 10 मैच लगातार जितने के बाद और अंक तालिका में शिखर में होने के बाद भी फाइनल 6 विकेट से हार गया और 2023 वर्ल्ड कप का ख़िताब कंगारुओं के नाम एक फिर से हो गया।
यह 6वीं बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने यह ख़िताब अपने नाम किया है।
हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों और मौजूद सभी दर्शको में दुःख साफ़ देखा जा रहा था , भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए, वही मो. सिराज अपने आंसुओ को रोक नहीं पाए और विराट कोहली अपने आंसू कैप के सहारे छुपाते नज़र आये।

rohit Sharma Reaction after final match world cup 23

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में:

प्रधानमंत्री जी रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़े और मुस्कुराने को कहते दिखे

खेल ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और सभी से मुलाकात की , उनका हौसला बढ़ाया, उन्होंने कहाँ – आप लोगो ने मेहनत बहुत की है , आप लोग पूरा 10 -10 मैच जीत कर आप यहाँ पहुंचे हो ये तो होता रहता है।

cricketers with modi 1

मोहम्मद शमी से मिले प्रधानमंत्री

मोहम्मद शमी से मिलते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहाँ इस बार आपने अच्छा किया , और हाथ मिलते हुए उन्हें गले लगा लिया।

cricketers with narendra modi 2

मोहम्मद शमी ने अपने X सोशल अकाउंट में प्रधानमंत्री जी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा :-
दुखद रहा की कल का दिन हमारा नहीं रहा , लेकिन मै पुरे देश का धन्यवाद करता हू जिन्होंने हमे फिर भी समर्थन दिया, विशेष रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद जिन्होंने रेसिंग रूम में आ कर हमारा हौसला बढ़ाया।

भारत के ऑल रॉउंडर रविंद्र जडेजा ने भी X सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री जी के साथ फोटो साझा कर लिखा ;-

हमारा टूर्नामेंट अच्छा रहा पर कल हम हार गए , हम सभ दुखी है , पर लोगो से मिल रहा समर्थन हमे हौसला दे रहा है।
PM मोदी जी कल ड्रेसिंग पहुंचे जो कि विशेष रूप से प्रेरणा दायक रहा।

श्रेयस अय्यर ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया:

श्रेयस ने X पर ऑफिसियल फोटो क्लिक साझा करते हुए लिखा:- ‘हमारा दिल टूट गया है. यह अभी भी शांत नहीं हुआ है और कुछ समय तक ऐसा नहीं होगा। यह मेरा पहला विश्व कप था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया. बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट, सहयोगी स्टाफ और फैन्स का शुक्रिया जिन्होंने शुरू से अंत तक हमारा समर्थन किया। और अंत में अपने ट्वीट में उन्होंने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बधाई दी।

Leave a Comment